<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 22, 2025

नोएडा में एटीएम में फाइबर प्लेट लगाकर रुपये चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़


नोएडा। नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एटीएम मशीन में फाइबर प्लेट लगाकर लोगों के फंसे हुए रुपये चुरा रहा था। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन, नकदी, फर्जी दस्तावेज, चोरी करने के उपकरण और एक कार बरामद की है।
इन आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर रील देखकर उससे प्रभावित होकर चोरी करने के इस प्लान को बनाया था और इससे पैसे निकल रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रोहित डंग (26), बीनस डंग (23) और वैभव बत्रा (32) हैं। ये सभी नोएडा और दिल्ली में रह रहे थे। जबकि इनके स्थायी पते बुलंदशहर और सहारनपुर के हैं। पुलिस ने इन्हें सेक्टर-130 नोएडा के पास पुस्ता सर्विस रोड से गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह एटीएम बूथों में नकदी निकासी स्थान पर एक विशेष फाइबर प्लेट लगाता था, जिससे ग्राहक का लेन-देन तो पूरा हो जाता था लेकिन पैसे मशीन से बाहर नहीं आते थे। ग्राहक समझता था कि मशीन खराब है और लौट जाता था। तभी गिरोह का सदस्य मास्टर चाबी से एटीएम का ढक्कन खोलकर फंसे हुए रुपये निकाल लेता था। यह प्रक्रिया बार-बार दोहराई जाती थी।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह तरीका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल रील्स से प्रेरित होकर अपनाया। गिरोह के सदस्य ऐसे एटीएम की रेकी करते थे जिनमें नीचे का दरवाजा आसानी से खुल सके। पुलिस को इस गैंग के पास से 9 मोबाइल फोन, 13 मोबाइल कवर, 3 मास्टर चाबी, 2 काली फाइबर प्लेट, 46,460 रुपए नकद, घटना में इस्तेमाल कार, 13 डेबिट कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, 2 पैन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 2 आधार कार्ड बरामद किए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages