<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 31, 2025

हर्रैया ब्लाक सभागार में नीति आयोग संपूर्णता अभियान में विशिष्ट योगदान देने वाले हुए सम्मानित


बस्ती। नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को हर्रैया ब्लाक सभागार में जिला प्रशासन द्वारा किया गया। विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्रैया विधायक अजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, हरैया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह, कुदरहा ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे, भानू प्रकाश मिश्र और अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का फीता काटकर उद्घाटन करके उसका अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोग सम्मानित हो रहे हैं उसमें भी बड़ी संख्या में हमारी मातृशक्ति सम्मानित हो रही है, यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। हमारी आशा और आंगनबाड़ी की बहनों ने कोरोना काल में बेहतर कार्य किया। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के लिए देश, प्रदेश का विकास सर्वाेपरि है। आज हमारी सरकार निरंतर विकास के कार्य कर रही है जिसका असर यह है कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था आदि में परिवर्तन साफ दिख रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए हमारी सरकार पूरी तरह समर्पित है योग्यता में आधार पर बिना भेदभाव के नौकरियां लगातार दी जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी है। सीडीओ ने कहा कि सरकार का सपना 2047 तक विकसित भारत का है। इस सपने को पूरा करने के लिए हम सभी को धरातल पर कार्य करने की जरूरत है। नागरिकों की सेवा हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए। हरैया ब्लाक के एबीपी फेलो अमित कुमार, सीएचओ बबली भारती और पूजा वर्मा, एएनएम रीना दिवाकर और पूनम तिवारी, आशा सीमा सिंह और गीता शुक्ला, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमनलता त्रिपाठी, राजपती, सुमन मिश्रा और शकुंतला, समूह सखी नजमा परवीन, समूह सदस्य कलावती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह कुदरहा ब्लॉक के बीडीओ आलोक कुमार पंकज, चिकित्सा अधिकारी अश्वनी यादव, एबीपी फेलो आनंद सोनी, सीएचओ शालिनी साहू, एएनएम सुशीला सिंह, आशा गीता श्रीवास्तव और मंजू देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा मिश्रा, पुष्पा देवी, प्रेमलता और रीना पाल, मुकेश कुमार, अभिषेक पाण्डेय, प्रेम प्रकाश, श्याम लता देवी और सलमा खातून को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निपुण विद्यालय बनाने के लिए हरैया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हरैया प्रथम की निरुपमा तिवारी, सकरदहा के योगेश सिंह, जगदीशपुर के पीयूष मिश्र, गजियापुर के जीतेन्द्र कुमार तथा कुदरहा ब्लॉक के चंद्रकांत, हरीश चौधरी तथा विनोद कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धनीश त्रिपाठी और योगेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर सीएमओ राजीव निगम, डीडीओ अजय सिंह, उप कृषि निदेशक अशोक गौतम, डीसी एनआरएलएम आशा देवी, बीडीओ हर्रैया विनय द्विवेदी, बीडीओ कुदरहा आलोक कुमार पंकज, डॉ बी के शुक्ल, डॉ आर के सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुशवाहा, विजय आनंद, सीपी गौड़, सचिन राय, अर्जुन सिंह, अखिलेश सिंह, निर्मल सिंह, संतोष कुमार शुक्ल, रवीश कुमार मिश्र, काशीराम वर्मा, विवेक कान्त पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages