<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 27, 2025

पुण्यतिथि पर मिसाइल मैन को आर्य वीर दल ने यज्ञ कर अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि


बस्ती। पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि के अवसर पर आर्य वीर दल ने आर्य समाज नई बाजार बस्ती में वैदिक यज्ञ कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर यज्ञ कराते हुए नवल किशोर चौधरी कोषाध्यक्ष भारत स्वाभिमान ट्रस्ट यूनिट बस्ती ने बताया कि वे एक राष्ट्रपोषक व्यक्ति और महामानव थे जिन्होंने जाति और मजहब से ऊपर उठकर देश के लिए अन्तिम सांस तक काम करते रहे। आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। इससे पूर्व राम तनय आर्य आर्य वीर दल प्रशिक्षक बस्ती के नेतृत्व में बच्चों ने सर्वांग सुंदर व्यायाम का अभ्यास किया। अभ्यास के पश्चात उन्हें डॉ कलाम के जीवन दर्शन के बारे में बताते हुए कहा कि मिसाइल मैन डॉ कलाम ने कहा था कि सपने वह नहीं होते जो सोते समय दिखाई देते हैं बल्कि सपने वह होते हैं जो आपको सोने नहीं देते। ऐसे ही सपनों को साकार करते हुए उन्होंने भारत को मिसाइल के मामले में आत्मनिर्भर बना दिया। योगाचार्य गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि देश के किसानों और मजदूरों से उनका बड़ा लगाव था बस्ती प्रवास के दौरान उन्होंने किसानों और मजदूरों को अपनी मजदूरी का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा में खर्च करने का संदेश दिया था। उन्होंने बताया था कि उत्तम भोजन और आवास का अभाव फिर भी ठीक हो सकता है पर गलत आहार विहार से हमारा जीवन तो नष्ट होता ही है साथ में समाज और देश का बड़ा नुकसान होता है।

इस अवसर पर नितीश कुमार,कार्तिकेय, अंश, आयुष, सुयश, हर्ष, अमन, आयुष, सौरभ, कृष्णा, शालिनी, मानवी, महिमा आर्य, रिमझिम,राधा देवी, राजेश्वरी, विश्वनाथ, गणेश, अरविंद साहू, शेखर, श्रेयांश, पुनीत राज, परी, दृष्टि मोदनवाल, रजनीश चौधरी, वंश मोदनवाल, धर्मेंद्र कुमार,साक्षी कुमारी,  कृष्णा गौतम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages