बस्ती। सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4, बस्ती/नोडल दिनेश मोहन को निर्देश दिया कि नहर खण्ड के सभी अभियन्तागण आपसी समन्वय बनाकर तत्परता से किसानों की फसल के लिए सिंचन जल उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग करें। शासन की मंशा है कि प्रत्येक दशा में किसानों की आय वृद्धि में नवीनतम तकनीकी का प्रयोग किया जाए। शासन द्वारा संचालित योजनाओं से कृषकों को लाभान्वित किया जाए।
समीक्षा में भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 राजमंगल चौधरी ने बताया कि जनपद के किसान एग्रीदर्शन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर प्राथमिकता के आधार पर कृषि यंत्रों, बीजों आदि पर निर्धारित अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। रूपये 10 लाख तक की कृषि यंत्र की खरीद पर विभाग द्वारा लगभग चार लाख रूपये अनुदान कृषक को देय है।
वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भानु प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में एकीकृत बागवानी के लिए केला 5 हे0, पपीता 4 हे0, आम 1 हे0, ड्रेगन फ्रूट 1 हे0 का लक्ष्य वित्तीय वर्ष में प्राप्त हुआ है। कृषक बन्धु डीबीटी.यूपी.हार्टिकल्चर डॉट इन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर लक्ष्य रहने तक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वृहद पौधरोपण के तहत विभाग द्वारा अब तक कुल 1 लाख 85 हजार पौध वितिरित किया गया है जबकि सामाजिक वानिकी प्रभाग के वन दरोगा हरिश्चन्द्र उपाध्याय के अनुसार वन विभाग द्वारा जनपद में लगभग 14 लाख से अधिक पौधरोपण कराया गया है।
नलकूप विभाग के अवर अभियन्ता प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद में 13 नये नलकूपों की स्थापना की गयी है जिनका ऊर्जीकरण किया जाना है। वर्तमान में दो नये नलकूपों का ऊर्जीकरण किया जा चुका है। जिले में स्थापित 652 नलकूपों में से वर्तमान में 4 नलकूप यांत्रिक दोष से तथा 6 नलकूप विद्युत दोष से बाधित हैं, जिनके संचालन की कार्यवाही की जा रही है।
लघु सिंचाई के जेई ने बताया कि जनपद में 5850 निःशुल्क बोरिंग का लक्ष्य प्राप्त है जिसके तहत अब तक कुल 2136 निःशुल्क बोरिंग की गयी है। जिसमें सामान्य वर्ग की 1219, एससी वर्ग की 917 निःशुल्क बोरिंग की गयी है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चंद सोनकर, महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव, सदर मु0 सलीम, अधिशासी अभियंता विद्युत रामनरेश, सुधांशु श्रीवास्तव, सुनील कुमार, जगवीर सिंह, राजनारायण तिवारी, अम्बिकेश प्रताप सिंह, विजय कुमार आर्या, शिवगोपाल, विशाल वर्मा, दुर्गेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment