संतकबीरनगर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर द्वारा संयुक्तरुप से तामेश्वरनाथ शिव मन्दिर का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा संयुक्तरुप से श्रावण मास के द्वितीय सोमवार व काँवड़ जलाभिषेक के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत तामेश्वरनाथ शिव मन्दिर का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली गई एवं मन्दिर मे आने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्रावण मास, कांवड़ यात्रा में कावड़ियों, शिव भक्तों के जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेटिंग, सुरक्षित आवागमन, रूट डायवर्जन, साफ-सफाई, सीसीटीवी आदि व्यवस्थाओं सहित कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के दृष्टिगत किये गये सुरक्षा प्रबन्धों के सम्बन्ध में मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मेला आयोजको व स्वयंसेवी संस्थाओ के सदस्यो से बात चीत कर जलाभिषेक करने वाले श्रृद्धालुओं के आवागमन मार्ग, विश्राम स्थान, भोजन व्यवस्था व बिजली आदि से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओ पर वार्ता की गई । तत्पश्चात डीएम एसपी द्वारा जल अर्पण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment