- संस्था का उद्देश्य लोगों को सामाजिक समस्याओं के समाधान में योगदान करने के लिए प्रेरित करना : राहुल श्रीवास्तव
बस्ती। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति एवं छात्र युवा दल की बैठक नगर सम्पर्क कार्यालय मालवीय मार्ग पर समिति संस्थापक राहुल श्रीवास्तव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में छात्र युवा दल की समस्त कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया और जल्द ही बस्ती विकास समिति की नगर कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।
संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था का उद्देश्य लोगों को सामाजिक समस्याओं के समाधान में योगदान करने के लिए प्रेरित करना और एक बेहतर समाज के निर्माण में भागीदार बनाना है।
समिति कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि समिति का कार्य सामाजिक मुद्दों, जैसे गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, और मानवाधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
इस दौरान ऋषि मिश्रा,पवन वर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, सत्येन्द्र मिश्रा, प्रिंस श्रीवास्तव, विनय राजपूत, रोहन श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, पवन अग्रहरि, आदर्श पाठक, विष्णु शर्मा, नरेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक श्रीवास्तव, विक्रम चौहान, अरुण पाण्डेय, मनोज राजभर, बच्चू लाल निषाद, विजय पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment