लखनऊ। भातखण्डे संस्कृत विश्वविद्यालय के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में प्रथम नवगठित ‘‘भातखण्डे एलुमिनाई एसोसिएशन’’ के तत्वावधान में आयोजित गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर मांडवी सिंह कुलपति भातखण्डे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ रहीं।
इस अवसर पर भातखण्डे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ के ही पूर्व विद्यार्थी एवं शिक्षक के रूप में जिन्होंने अपना जीवन संगीत को समर्पित किया, ऐसे तीन विभूतियों को ‘‘गुरु सम्मान’’ से स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं ष्एक वृक्ष गुरु के नामष् के अंतर्गत पौधा देकर डॉक्टर पूर्णिमा पांडे (कथक गुरु), लक्ष्मी श्रीवास्तव (भरत नाट्यम गुरु),अभिनव सिन्हा (सितार गुरु) को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भातखण्डे एलुमनी एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्यों अध्यक्ष डॉ० सीमा भारद्वाज, उपाध्यक्ष रमा अरुण त्रिवेदी, सचिव गिरिश चंद्र बहुगुणा, उपसचिव डॉ० मीरा दीक्षित, कोषाध्यक्ष डॉ० पूनम श्रीवास्तव, संयोजक हेमचंद्र पालीवाल, सहसंयोजक आलोक कुमार पांडे, एवं सदस्यरू राजीव सेनगुप्ता, उषा सिंह, सीता सिंह, शिवराम कृष्णन एवं अभय वर्मा द्वारा आए हुए सभी कलाकारों का स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment