बस्ती। तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं। इस क्षेत्र में अपार अवसर और संभावनायें हैं। यह विचार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बुधवार को इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर के 10 सफल छात्रों को पुरस्कृत करते हुये व्यक्त किया। कहा कि नयी पीढी ए.आई. के बारे में भी ज्ञान अर्जित करे। संसार में ज्ञान ही वह माध्यम है जिससे सफलतायें अर्जित कर देश, समाज, परिवार का उत्थान किया जा सकता है।
इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर के निदेशक राम बाबू श्रीवास्तव ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि पिछले 23 वर्षाे से निरन्तर छात्रों को बी.सी.ए., ए लेबल, ओ लेबल, ट्रीपल सी, पी.जी.डी.सी.ए., डीसीए के पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। अब तक हजारों छात्र यहां से परीक्षा पास करने के बाद सरकारी और निजी संस्थानों में बड़े पदों पर योगदान दे रहे हैं। बताया कि अति शीघ्र एम.सी.आर.पी. विश्वविद्यालय से पत्रकारिता का पाठ्यक्रम भी संचालित किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रिंशु सिंह, ज्योति यादव, रीतिका श्रीवास्तव, इश्तियाक अहमद, जगदीश, ओम जी सिंह, ओम शुक्ल, अदिति प्रजापति, आफताब आलम, नौमेष श्रीवास्तव को प्रमाण-पत्र और शील्ड देकर पुरस्कृत करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किये। मुख्य रूप से इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, मनस श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार, शबनम खातून, सुनील चौधरी, एजाज अहमद, राज सिंह रावत, शफीक खान, वृजेश मिश्र, नवीन श्रीवास्तव, बब्लू फिरोज आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment