महादेवा (बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र के कैथवलिया गाँव निवासी दिनेश 22 वर्ष पुत्र लहुरी, इसी गांव के बबलू 18 वर्ष पुत्र सावल के साथ महसो बाजार किसी काम से गए थे। घर वापस आते समय रास्ते में जैसे ही पाकरडार के निकट भुवनी गाँव के पास पहुंचे ही थे, कि अचानक ब्रेक लगाने से बाइक से फिसल कर गिर गये, और दोनों लोग सड़क पर ही गिर गए जिससे बाइक पर पीछे बैठे दिनेश के सिर में गंभीर चोटें आई जबकि बाइक चालक बबलू को मामूली चोट लगी। सूचना पर पहुंचे स्वजन स्थानीय लोगों की मदद से निजी चिकित्सालय ले गए, वहां से जिला अस्पताल बस्ती ले गए, हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही दिनेश ने दम तोड़ दिया। अचानक हुए इस दुर्घटना से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
दिनेश अपने पांच भाइयों एवं एक बहन में सबसे छोटा था। और फार्मेसी की पढ़ाई कर चुका था।
No comments:
Post a Comment