बस्ती। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक पहल करते हुए 309 रुधौली विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मौर्य ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 251 पौधों का सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया। यह कार्यक्रम सामाजिक चेतना और प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें आम, पीपल, आंवला, अमरूद और अनार जैसे छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया।
कुलदीप मौर्य ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हर व्यक्ति को अपने जीवन के खास पलों को पर्यावरण के नाम समर्पित करना चाहिए। यदि हम सभी मिलकर एक-एक पौधा भी लगाएं तो आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा और हरियाली मिल सकती है।’ इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे डॉ. सुशील कुमार, कुलदीप मौर्य, जितेन्द्र यादव, अनिल यादव, गिरजेश मौर्य, अभिषेक चौधरी, विजय यादव, विनोद मौर्य, आत्माराम यादव, लवकुश मौर्य, विकास चौधरी, मंजीत राठौर, विवेक कन्नौजिया, नितिन कुमार, सुमित कुमार, चन्दन मौर्य और संजय मौर्य। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं ने भी विशेष भूमिका निभाई। लोगों ने कुलदीप मौर्य के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि सभी जनप्रतिनिधि इसी तरह सामाजिक और पर्यावरणीय दायित्वों को निभाएं तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक छोटा लेकिन बेहद महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है, जो आने वाले समय में बड़ा प्रभाव दिखा सकता है।
No comments:
Post a Comment