<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, June 2, 2025

एन0सी0सी0 विश्व का विशालतम युवा संगठन है- कर्नल जयवीर सिंह



गोरखपुर। एन0सी0सी0 विश्व का विशालतम युवा संगठन है जिसका व्यवस्थित संचालन योजना वद्ध पाठ्यक्रम के आधार पर युवाओ को न सिर्फ सैन्य जीवन को वल्कि असैन्य जीवन के प्रति उन्हे अभिष्ट लक्ष्य प्रदान करता है । सेन्ट एंड्रूज कालेज गोरखपुर के सभागार मे 216 व्वायज और 78 गर्ल्स को सी प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कर्नल जयवीर सिंह वतौर मुख्य अतिथि कर रहे थे।

एक भव्य सैन्य रीति रिवाज के सजे समारोह मे आहलादित कमान प्रमुख / सेना मेडल कर्नल जयवीर सिंह ने कहा आज का यह गौरव पूर्ण दिन जहा एक व्यवस्थित - उच्च सैनिक मापदण्ड पर पाठ्यक्रम और निस्पक्ष परीक्षा परिणाम के वाद ने एन0सी0सी का सबसे वडा प्रणाम पत्र प्राप्त किया।

सी प्रमाण पत्रो की सैन्य लक्ष्य के प्रति उपयोगिता का जिक्र करते हुये कर्नल सिंह ने कहा उच्च कक्षाओ मे प्रवेश के अधिभार के साथ साथ सेना के भर्तियों मे भी कैडेट अधिभार की व्यवस्था है इतना ही नही सेना के अधिकारी संवर्ग मे एन0डी0ए0 आदि की परीक्षाओ में सी सर्टिफिकेट धारक को लिखित परीक्षा से मुक्त रखा गया है उन्हे सिर्फ साक्षात्कार के आधार पर लेफ्टिनेन्ट पद पर चयनित होने का सुअवसर प्राप्त है।

देश के तमाम ख्याति प्राप्त कम्पनिया भी अपनी सेवाओ मे एन० सी०सी० कैडेटो को वरीयता सुनिश्चि की है। उन्होंने उपस्थित सभी सी प्रमाण पत्र धारक कैडेड्स् को अपनी शुभकामनाये दी तथा अपेक्षा की वे एन0सी0सी0 के इस शानदार उपलब्धि को अपने जीवन के स्वर्णिम लक्ष्य के साथ जोडकर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की भूमिका मे उद्यत हो।

कर्नल सिंह ने देश के वर्तमान परिस्थितियों को विस्तार से रेखा किंत करते हुए कहा कि आपकी देश का सुरक्षा की एक मजबूत व्यवस्थित पंक्ति है - जिसकी देश को आवश्यक ही नही बल्कि अनिवार्यता है।

इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से प्रतिभागी प्रमाण पत्र धारको के साथ उनके संस्थाओ के एन0सी0सी अधिकारीयों के साथ सुवेदार मेजर - वटालियन हवलदार मेजर -सुवेदार और नायव सुवेदार  मेजर उपस्थित थे। यह जानकारी एन सी सी ग्रुप मुख्यालय के मीडिया प्रभारी मदन मुरारी शुक्ल ने दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages