<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 17, 2025

वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किये गये मेधावी छात्र


बस्ती। शनिवार को  रूधौली विकास खण्ड क्षेत्र के  इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के ही सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री मोती लाल
 ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया। सरस्वती वंदना में विद्यालय की छात्रा शशिकला, माया व शकुन्तला ने अपनी प्रस्तुति दी
इसके उपरांत स्वागत गीत इशरत जहां, आयशा व शाइस्ता ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। देशभक्ति व अन्य नाटक में बादल, रुचि,सूरज, अनन्या,आदि ने भी प्रस्तुति दी । इसके बाद बीते शैक्षिक सत्र के प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय की सभी कक्षाओं के सर्वश्रेष्ठ पांच पांच छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंगद सिंह ने आए हुए ग्रामीण और अभिभावकों को विद्यालय में सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं व शिक्षण व्यवस्था से अवगत कराया। विद्यालय के  अध्यापक व शिक्षक नेता रजनीश मिश्र ने समस्त आगंतुकों से अपने पाल्यों का नामांकन विद्यालय में कराने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में दयाशंकर गौड़, राहुल शुक्ल, सुमन पटेल, हाजरा बेगम, सरिता सिंह, हनुमान पाण्डेय, अखिलेश, राजू, सूर्य प्रकाश, राम स्वरूप सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने हिस्सा लेकर छात्रों का  उत्साहवर्धन किया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages