बस्ती। बुधवार को भारतीय दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय सचिव साधूसरन आर्य के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बस्ती जनपद में हो रही नृशंस हत्या, गिरती कानून व्यवस्था के सवाल को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद साधूसरन आर्य ने कहा कि लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ कबरा गांव पांच वर्षीय दलित बालिका की क्रूरतम हत्याकर शव को झांडियों में फेंक दिया। आशंका है कि दुराचार कर उसकी हत्या की गई। मांग किया कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये के मुआवजे के साथ ही दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय। कहा कि यह तो एक ताजा उदाहरण है। आये दिन जनपद में हत्या, लूटपाट की घटनायें सामने आ रही हैं और गरीबों को थानों से न्याय मिलना तो दूर मुकदमा दर्ज करने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है। विशेषकर दलित, अल्पसंख्यक और गरीबों को थाना, अस्पताल, तहसील आदि में कदम-कदम पर उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। मांग किया कि कानून व्यवस्था में सुधार के साथ ही पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले वरना भारतीय दलित संघ संघर्ष को बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरीशंकर, लालजीत पहलवान, महबूब आलम, सोनू राव, रामधीरज चौधरी, अजय कुमार आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment