बस्ती। बंद पड़ी बस्ती चीनी मिल के निकट रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाने से लोगों में प्रसन्नता का माहौल है। बुधवार को बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पाण्डेय बाजार चौराहे पर लोगोेें को मिठाईयां खिलाकर खुशियों को साझा किया गया।
बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला संयोजक सूर्य कुमार शुक्ल ने बताया कि ओवर ब्रिज न होने के कारण आये दिन लोग घंटों जाम में फंस जाते हैं। लम्बे समय से इसकी मांग की जा रही थी। संगठन के मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य, चेयरमैन आनन्द राजपाल, गौरव गुप्ता की पहल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गंभीरता से लिया। ओवर विज का निर्माण पूरा हो जाने पर लोगों को आये दिन के जाम से मुक्ति मिलेगी।
रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाने पर खुशियों को साझा करने वालों में मुख्य रूप से शेषनारायण गुप्ता, प्रभात सोनी, कमल जायसवाल, विनय जायसवाल, सौरभ गुप्ता, राजेश गुप्ता, राम जी कसौधन, एस.एम. गुप्ता, सतीश सोनकर, विकास बरनवाल, ओम प्रकाश ठाकुर, अदालत प्रसाद, रामजी गुप्ता, आर.एन. सोनी, भागवत बरनवाल, संदीप जयसवाल, कल्लू बाबा, डब्बू श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय के साथ ही स्थानीय लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment