बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा थाना हरैया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, स्टोर रूम, हवालात/ बंदी गृह कक्ष, सी0सी0टी0एन0एस0 कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, वाहन, व परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव हेतु प्रभारी निरीक्षक हरैया को निर्देश दिया गया तथा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को शांति/ सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
महोदय द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा सम्मान और सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए थाना हरैया में बन रहे नवनिर्मित पिंक बूथ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हरैया, प्रभारी निरीक्षक हरैया व अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment