हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में शनिवार (31 मई) को मझिला थाने के पास एक कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्राधिकारी (सीओ) शाहाबाद अनुज कुमार ने बताया, "शादी की बारात से लौटते समय एक कार अनियंत्रित होकर थाना मझिला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में 6 लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम और पंचायतनामा की कार्यवाही कर रही है।"
डॉक्टरों ने पांच अन्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम और पंचायतनामा की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि 31 मई 2025 की रात पाली थाना क्षेत्र के महुला पटियान निवासी नीरज पुत्र राम सेवक की बारात मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव से लौट रही थी।
No comments:
Post a Comment