बस्ती । पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार में एक पुराने खण्डहर मकान में मिली महिला की लाश गौशाला में काम करने वाली राधिका की थी। इस मामले में वांछित अभियुक्त दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मी इसी थाना क्षेत्र के मनोज पुत्र सुभाष (25) निवासी स्टेशन रोड को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सबदेईया कला से गिरफ्तार कर लिया।
घटना के 24 घण्टे के भीतर अनावरण करने पर स्थानीय नागरिक पुलिस की सराहना कर रहे हैं। अभियुक्त पर थाना पुरानी बस्ती को पुलिस ने थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा 28 साल की एक महिला को जलाकर मारने का आरोप है। अभियुक्त के पास से मुठभेड़ के दौरान एक अदद तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। घटना का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मुखबिर ने अभियुक्त की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मनोज नामक युवक के रूप में की जो बैंक में साफ-सफाई का काम करता है।
पता चला कि मनोज गोरखपुर की तरफ पैदल ही जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। मुखबिर के इशारा करने पर उसको रोका व टोका गया तो उसने झाड की आड़ लेकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मनोज ने पूछताछ में बताया कि वह सफाई कार्य करता है। उसने बताया कि गौशाला में काम करने वाली राधिका को चाहने लगा था। विगत कई दिनो से पीछा कर रहा था और उसके साथ सम्बन्ध भी बनाना चाह रहा था।
लेकिन वह मान नही रही थी कहती थी कि शादी कर लो तब सम्बन्ध बनाना। 20 मई को साफ सफाई करने हेतु लगभग 6 बजे गया था और बैंक के बाहर ही था कि राधिका गौशाला के विपरीत तरफ स्थित खण्डहर में जाती हुई दिखी। तत्काल खण्डहर में गया तो वह शौच करने बैठी ही थी। मुझे देखकर वह खडी हो गयी। मैने उससे जबरदस्ती सम्बन्ध बनाना चाहा तो विरोध करने लगी। मैने उसका गला दबा दिया और नीचे पडे ईंट के अद्धे से उसके ललाट पर मार दिया। वह वहीं गिर गयी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। पकडा न जा सकूं इसलिये सबूत मिटाने के नियत से उसे खींचकर खंडहर में डाल दिया। दुकान से माचिस खरीदकर पास पड़ी लकड़ी से आग लगा दिया। बाद में खण्डहर में पड़े पीपल के पत्तो से ढक दिया।
No comments:
Post a Comment