बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के आमा टिनिच निवासी सुमन किन्नर शिष्या स्वर्गीय शान्ती किन्नर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने जान माल की रक्षा और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
एसपी को दिये पत्र में सुमन किन्नर ने कहा है कि वह बधाई गीत आदि गाकर अपना गुजारा करती है। गौर थाना क्षेत्र के अजिगवा जंगल निवासी अमित कुमार यादव, उसका भाई कृष्ण कुमार यादव, संजय यादव पुत्रगण स्वर्गीय पतिराम यादव पिछले तीन वर्षो से उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। उसके ऊपर जान लेवा हमला भी हुआ और अमित यादव ने अपा्रकृतिक दुष्कर्म किया। इसके मुकदमें चल रहे हैं। गत 15 अप्रैल को वह मुकदमें की पैरवी करने आयी थी। कचहरी से निकलकर वह आवास विकास कालोनी स्थित माता का दर्शन कर मंदिर से निकल रही थी तो कुष्ण कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय पतिराम यादव जो नेवी में नौकरी करते हैं उसे बुलाया और कहा कि अमित और संजय यादव पर जो भी मुकदमें हैं उसे उठा लो वरना तुमको जान से मार देंगे। वह किसी तरह जान बचाकर घर चली गई। दूसरे दिन जब वह कोतवाली में घटना की सूचना देेने गयी तो उसकी तहरीर नहीं लिया गया। सुमन किन्नर ने एसपी से मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई कराया जाय वरना दबंग उसकी हत्या कर देेंगे।
No comments:
Post a Comment