<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 31, 2025

नोडल अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण

संत कबीर नगर। निदेशक महिला कल्याण, उ0प्र0 शासन तथा प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 महिला कल्याण निगम/नोडल अधिकारी श्रीमती संदीप कौर (आई0ए0एस0) द्वारा आकांक्षात्मक विकासखण्ड बघौली के अन्तर्गत दो ग्राम पंचायत क्रमशः बघौली और हरदी में ग्राम चौपाल का आयोजन कर योजनाओं के सम्बन्ध में ज़मीनी हक़ीकत जानी गयी।

आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा बिजली, हर घर नल, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, पेंशन योजना, राशन कार्ड, फैमिली आई0डी0, आशा एवं आंगनवाड़ी द्वारा किए गए कार्य एवं विभिन्न प्रकार के रजिस्टर भी चेक किए गए तथा सभी ब्लॉक के कर्मचारी और अधिकारीगण को पूरे मनोयोग से कार्य करने की हिदायत दी गई।
ग्राम चौपाल में संबंधित ग्राम पंचायत के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में नोडल अधिकारी श्रीमती संदीप कौर द्वारा  पीएचसी बघौली का गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में साफ-सफाई की व्यवस्था सही पाई गई। दो बेड का कोल्ड रूम क्रियाशील पाया गया। दवाइयों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में पायी गई। मौके पर JSY वार्ड में एक महिला जिसका प्रसव हुआ था, भर्ती पाई गई, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ थे और महिला को दवा सहित समस्त निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। समस्त स्टाफ अपने-अपने पटल पर मौजूद मिले।
नोडल अधिकारी श्रीमती संदीप कौर द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित चिकित्सालय के फार्मासिस्ट/ कर्मचारियों को मरीजों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने तथा बाहर से दवा न लिखने का भी निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी बघौली अर्जित प्रकाश, सीडीपीओ गरिमा पांडेय, वीपीएम विनय प्रकाश सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages