गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने बौलिया रेलवे कालोनी, गोरखपुर में नवनिर्मित ‘‘उत्सव सामुदायिक भवन‘‘ का उद्घाटन कार्यालय सहायक श्रीमती रामकेतकी से फलक का अनावरण एवं फीता कटवाकर किया। इसके उपरान्त महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में नवनिर्मित ‘‘लॉन टेनिस कोर्ट‘‘ का उद्घाटन तथा महाप्रबन्धक आवास परिसर (गोल्फ कालोनी), गोरखपुर में स्थित नवनिर्मित ‘‘सरयू विश्राम गृह‘‘ का शुभारम्भ फलक का अनावरण एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आर.एल.डी.ए.) के अधिकारी, वरिष्ठ रेल अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
नवनिर्मित लॉन टेनिस कोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर सुश्री सौम्या माथुर ने अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह के साथ टेनिस खेल कर टेनिस कोर्ट के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर सुश्री माथुर ने कहा कि खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में अन्तर्राष्ट्रीय मानक का लॉन टेनिस कोर्ट बहुत अल्प समय में तैयार किया गया है। यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मानक का पूर्वांचल का पहला टेनिस कोर्ट है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में इंडिया के टॉप टेनिस खिलाड़ी पूर्वांचल से आयेंगे। सुश्री माथुर ने कहा कि रेलवे का उद्देश्य है कि संसाधनों का पूर्ण उपयोग किया जाये। महाप्रबन्धक ने कहा कि नरसा ने इतनी जल्दी एक सोच को प्रत्यक्ष रूप दिया, जिसके लिये पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) की पूरी टीम को हार्दिक बधाई।
नवनिर्मित लॉन टेनिस कोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मानक के अनरूप टेनिस कोर्ट को रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। यह पूर्वांचल का पहला टेनिस कोर्ट है, जिसे अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि अब यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
इसके पूर्व, नवनिर्मित उत्सव सामुदायिक भवन के उद्घाटन के अवसर पर सुश्री सौम्या माथुर ने ले-आउट प्लान का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की तथा सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया।
नवनिर्मित सरयू विश्राम गृह के शुभारम्भ के अवसर पर सुश्री सौम्या माथुर ने ले-आउट प्लान का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की तथा विश्राम गृह का गहनता से निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment