बस्ती। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति एवं छात्र युवा दल द्वारा चलाए जा रहे एक कदम स्वच्छता की ओर ‘‘स्वच्छ बस्ती सूंदर बस्ती अभियान’’ के अंतर्गत कल 04 मई को वार्ड नंबर 09 विशुनपुरवा में नगर पालिका के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
छात्र युवा दल जिलाध्यक्ष पवन वर्मा ने बताया कि अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से बस्ती विकास समिति एवं छात्र युवा दल द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ बस्ती सुंदर बस्ती अभियान चलाया जा रहा है जो शहर के पच्चीसों वार्डाे में अभियान चलाकर वार्डों में जनजागरूकता किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment