<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 3, 2025

आंखो के इलाज के लिये उम्मीद बनकर उभरा बस्ती का अयोध्या आई हॉस्पिटल

बस्ती। आँखों के समग्र इलाज के लिये बस्ती का अयोध्या आई हॉस्पिटल उम्मीद बनकर उभर रहा है। पिछले 22 वर्षो से मणि मंदिर सेवा न्यास समिति द्वारा संचालित अयोध्या आई हॉस्पिटल की विकास यात्रा, भावी योजना, आंखो के रोग के पूर्ण निदान आदि के बारे में अयोध्या आई हॉपिटल के प्रबंधक अविरल सिंह ने बताया कि अयोध्या आई हॉस्पिटल बस्ती में  आँखों की सम्पूर्ण देखभाल अब और भी उन्नत सुविधाओं के साथ किया जा रहा है।

प्रबंधक अविरल सिंह ने बताया कि  बस्ती जनपद में बिगत कई वर्षों से स्थापित अयोध्या आई हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं एवं अत्याधुनिक मशीनो से लैस है अब जल्द ही हॉस्पिटल में रेटीना के डाक्टर भी सेवायें देंगे, अभी तक रेटीना के डाक्टर न रहने के कारण रेटीना ऑपरेशन के लिए मरीजों को जिले से बाहर महानगरों की ओर जाना पड़ता था। मगर अब जल्द ही यह सुविधा बस्ती के अयोध्या आई हॉस्पिटल मणि मंदिर सेवा न्यास समिति द्वारा संचालित होंगी। बताया कि  अन्य शाखाएं अन्य जनपदों में विस्तारित की जा रही है अभी तक बस्ती जनपद के अयोध्या आई हॉस्पिटल में प्रत्येक वर्ष कई हजार लोगों के प्रत्येक वर्ष सफल इलाज किया गया है । यह क्रम अनवरत जारी है।
बताया कि हास्पिटल के  पास सभी प्रकार के आँख के ऑपरेशन में लगने वाले लेन्स उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। हमारे यहाँ देशी ही नहीं बल्कि विदेशों में बने उच्च गुणवत्ता वाले लेंस उचित मूल्य पर  उपलब्ध हैं। मरीज  अपनी जरूरत और बजट के अनुसार लेंस का चयन कर सकते हैं।
प्रबंधक अविरल सिंह ने बताया कि बस्ती के अयोध्या आई हॉस्पिटल में आंखों के रेटीना के डाक्टर की सुविधा जल्द होगी रेटीना ऑपरेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ग्लूकोमा, मोतियाविन्द, कम्प्यूटर विजन सिन्ड्रोम, चाइल्ड आई केयर एण्ड स्क्विन्ट, डायबिटिक आई डिजिज, ड्राई आई का उपचार अत्याधुनिक संसाधनोें से किया जा रहा है। हास्पिटल में  आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। आयुष्मान कार्ड न होने पर गरीब राशन कार्ड धारकोें को न्यूनतम शुल्क पर ईलाज और आपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराया जाता है।
 अयोध्या आई हॉस्पिटल बस्ती के आई सर्जन डाक्टर रजी हसन, आशीष गुप्ता एवं अन्य डॉक्टरों की टीम ने बताया कि बिना चीरा-टाँका (फेको विधि) से मोतियाबिन्द का सफल ऑपरेशन अयोध्या आई हास्पिटल बस्ती में कुशल नेत्र विशेषज्ञ के द्वारा किया जाता है। अब मोतियाबिंद का ऑपरेशन कभी भी संभव है सर्दी का इंतजार नहीं! अनुभवी डॉक्टरों की टीम का कहना है कि यह एक भ्रम है कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन केवल सर्दियों में ही कराना चाहिए। आज की आधुनिक तकनीकों जैसे कि फेको विधि  और लेजर तकनीक की मदद से अब यह ऑपरेशन बिना टांके, कम समय में और किसी भी मौसम में किया जा सकता है , चाहे गर्मी हो या ठंड।
उन्होंने बताया कि यदि आप मधुमेह या समलबाई से पीड़ित हैं तो आप अयोध्या आई हॉस्पिटल बस्ती के कुशल नेत्र विशेषज्ञ से अपने आंखों की नियमित जाँच अवश्य करायें। यदि आपकी उम्र चालीस वर्ष से अधिक हो तो आपको खतरा ज्यादा है।
इसके साथ ही डाक्टर रजी हसन, डॉ आशीष गुप्ता एवं टीम ने आंखों के उपचार और बचाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि आंखों को धूल, धुंआ, धूप से बचाए । एवं नियमित रूप आकर जांच कराए। आंख है तो जहान है। इससे समझौता नहीं करना चाहिये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages