<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 21, 2025

प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थियों की आफलाईन एवं आनलाईन निःशुल्क कक्षाएं संचालित

बस्ती। जनपद में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत यू.पी.एस.सी./यू.पी.पी.एस.सी., नीट, जे.ई.ई., एस.एस.सी. व एक दिवसीय परीक्षा इत्यादि की प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थियों की आफलाईन एवं आनलाईन निःशुल्क कक्षाएं ए.पी.एन.पी.जी. कालेज बस्ती व नेशनल इण्टर कालेज हर्रैया में संचालित है। उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि उक्त कक्षाओं हेतु वार्ताकार व विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं की आवश्यकता है।

उन्होने बताया कि यू.पी.एस.सी. व यू.पी.पी.एस.सी. हेतु विश्वविद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज के शिक्षक तथा आई.ए.एस. (मुख्य) परीक्षा अथवा पी.सी.एस. (साक्षात्कार) अथवा दो बार पी.सी.एस. मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी पात्र होंगे। इसके लिए संबंधित विषय में परास्नातक व नेट व जे.आर.एफ. व पी.एच.डी. आदि उच्च योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जायेंगी। नीट व जे.ई.ई. हेतु एम.बी.बी.एस व एम.एस.सी. (प्रथम श्रेणी), एम. टेक. व एम.एस.सी. (प्रथम श्रेणी) तथा संबंधित विषय में नेट व जे.आर.एफ., गेट पी.एच.डी. को वरियता दी जायेंगी तथा एस.एस.सी. व एक दिवसीय परीक्षा हेतु एस.एस.सी. या एक दिवसीय परीक्षा में सफलता पाने वाले को वरियता तथा संबंधित विषय में परास्नातक नेट व जे.आर.एफ. व पी.एच.डी. आदि उच्च योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जायेंगी। इसके अलावा ख्याति प्राप्त कोचिंग में 03 वर्ष शिक्षण कार्य के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेंगी, इसके लिए संस्था द्वारा प्रदान की गयी 03 माह की वेतन स्लिप व वेतन प्रमाण पत्र लगाना होंगा।
उन्होने बताया है कि सेवानिवृत्त अतिथि वार्ताकार व विषय विशेषज्ञ व्याख्याता भी पंजीकरण हेतु अर्ह होंगे। व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। एक अतिथि प्रवक्ता को प्रतिमाह अधिकतम 30 व्याख्यान अनुमन्य होंगे, एक अतिथि व्याख्याता को प्रषिक्षण केन्द्र पर 2 से अधिक विषयों को पढने की अनुमति नही होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर अन्तिम तिथि 27 मई 2025 तक उनके कार्यालय या कोर्स को-आर्डिनेटर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से ए.पी.एन.पी.जी. कालेज में प्राप्त/जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कोर्स को-आर्डिनेटर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना जैद अख्तर मो.नं.-9012387837 पर सम्पर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages