बस्ती। ऑपरेशन सिन्दूर की स्मृति में नगर पंचायत नगर तिरंगा चौक बनाएगा। सेना के शौर्य को जीवन्त रखने के लिए अमर शहीद मूर्ति स्थल पर एक बृहद तिरंगा स्थापित होगा । ऑपरेशन सिन्दूर के समर्थन में आज नगर पंचायत नगर में आयोजित तिरंगा शौर्य यात्रा के दौरान अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने यह घोषणा किया । उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेना द्वारा आतंकी अड्डों और उनके शरण दाताओं को नेस्तनाबूद किया जाना ऐतिहासिक कदम है। श्रीमती राना ने कहा कि सेना की जवाबी कार्यवाही पाकिस्तान को अपने औकात में रहने का कठोर संदेश है। उतर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर आतंकवाद के विरुद्ध भारत का निर्णायक जंग है जिसे सेना ने स्थगित किया है समाप्त नहीं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का समूल नाश करने के लिए सेना को खुली छूट देना प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत इक्षाशक्ति का परिणाम है। श्री राना ने कहा कि दुनिया ने नए भारत का नया तेवर देख लिया है जो अब किसी के सामने झुकने वाला नहीं है। उन्होंने सेना की बहादुरी और बलिदान को अतुलनीय बताया। अमर शहीद तिराहे से पूर्व सैन्य अधिकारी मेजर चंद्र शेखर शुक्ल, कुन्दन उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा बाजार होते हुए अमर बलिदानी स्तम्भ राजकोट पर समाप्त हुई। भारत माता की जय और वन्दे मातरम् का जयघोष करते सैकड़ों युवा हाथों में तिरंगा लहरा रहे थे। रास्ते में डीजे की देश भक्ति गीतों पर लोग झूमते नजर आए। यात्रा शुरू होने से पूर्व अमर शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बहादुरपुर मण्डल अध्यक्ष विजय भान सिंह, भाजपा नेता राम कृपाल यादव,सभासद सत्यराम निषाद, अखिलेश यादव, विजय जायसवाल,बिंदू लाल, तुलसीराम, जगदीश पांडेय,विजय साहनी, प्रेम प्रकाश चौधरी, अजय श्रीवास्तव, रणविजय गौतम,दिलीप शर्मा,नियाज़ अहमद, निजाम खान, राजवंत यादव, श्रीकांत निषाद, राम सजन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment