बस्ती। विकासखंड कप्तानगंज के नारायणपुर पांडे ग्राम निवासी राजेश कुमार पांडेय ( डिप्टी पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर बस्ती ) एवं संगीता पांडेय ( सहायक डिप्टी पोस्ट मास्टर ) की सुपुत्री मनसा पांडेय ने नेट जेआरएफ की परीक्षा में पहले ही प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण का क्षेत्र का मान बढ़ाया। भारत सरकार के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद नेट जेआरएफ में 2024 का परिणाम घोषित हुआ जिसमें मनसा पांडेय ने 99.68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर भारत स्तर पर लाइफ साइंस विषय में 87वां स्थान प्राप्त किया है।
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ एवं ब्राह्मण वेलफेयर महासभा के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल ने बधाई एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है; मनसा पांडेय ने अपनी पढ़ाई काफी परिश्रम और लगन से किया है,जो सफलता का आधार है। इस सफलता पर नारायण दत्त शुक्ल, प्रदीप कुमार पांडेय, दिलीप कुमार पांडेय, लक्ष्मीकांत पांडेय, हरिशंकर पांडेय, रुद्राक्ष पांडेय ने बधाई दिया।
No comments:
Post a Comment