लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु 03 मई को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोरखपुर-गोरखपुर कैंट के मध्य (3.5किमी.) का 25,000 वोल्ट ए.सी क्षमता के नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त तीसरी रेल लाइन का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबन्धक, लखनऊ, गौरव अग्रवाल एवं शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगें।
इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गोरखपुर-गोरखपुर कैंट खण्ड के मध्य आने वाले कर्व, आर.यू.बी., पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के पश्चात गोरखपुर-गोरखपुर कैंट स्टेशनों के मध्य स्पेशल टेªन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।
तीसरी लाइन के निर्माण हो जाने से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी तथा मांग के अनुरूप अधिक संख्या में गाड़ियां तीव्र गति से चलायी जा सकेगी। यात्री गाड़ियों का संचलन और अधिक सुचारू रूप से होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा, जिससे यात्रियों के यात्रा समय में बचत होगी। इसके साथ ही इस रेल खंड पर चलने वाली मालगाड़ियों के संचलन समय में भी कमी आयेगी, जो व्यापारियों/उद्यमियों के लिये काफी उपयोगी सिद्ध होगा। गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन पर आवागमन आरम्भ हो जाने से गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप में कार्य करने लगेगा तथा यहां से अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेगी।
सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया जाता है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के संचालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें।
No comments:
Post a Comment