लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित ‘अंतर-विभागीय डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट 2025’ में आज लखनऊ इण्डियंस और लखनऊ सनराइजर्स के मध्य मैच खेला गया। लखनऊ इण्डियंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। लखनऊ सनराइजर्स की टीम ने बेटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 04 विकेट के नुकसान पर शानदार 191 रन बनाये। जिसमें अखिलेश ने सर्वाधिक 131 रन, हेमराज काजी 21 रनों का योगदान किया। लखनऊ इण्डियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अकिंत सचान ने सर्वाधिक 03 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ इण्डियंस की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 178 रन बना सकी। लखनऊ इण्डियंस की तरफ से प्रदीप कुमार सिंह ने सर्वाधिक 55 रन, राम आशीष यादव ने 36 रन, उदित मिश्रा 21 व जितेन्द्र ने 14 तथा अकिंत सचान ने 13 रनों का योगदान किया।
लखनऊ सनराइजर्स टीम की और से गेंदबाजी करते हुए विवेक विशाल और सौरभ ने 02-02 विकेट तथा बलराम और मिथलेश ने 01-01 विकेट प्राप्त किया। लखनऊ सनराइजर्स की टीम ने यह मैच 75 रनों से जीत लिया।
No comments:
Post a Comment