<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 12, 2025

demo-image

अधिक उत्पादन के लिए पेड़ी प्रबंधन पर ध्यान दें कृषक इकाई प्रमुख

1001678909

बस्ती। बजाज चीनी मिल रुधौली में पेड़ी प्रबंधन के प्रति कृषक जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बहादुरपुर अंतर्गत ग्राम बाबनियावा खुर्द करहली पिकोरा पेरहिया भरवलिया कसैला रामापुर में कृषक के पेड़ी प्लांट का चीनी मिल के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने निरीक्षण किया । कृषक द्वारा सिंचाई गुड़ाई और उर्वरक के विषय में जानकारी ली और कृषक को जागरुक करते हुए कहा कि पौधे से अधिक उत्पादन कृषक को पेड़ी से प्राप्त होता है। अगर कृषक थोड़ा सा ध्यान पेड़ी के प्लाट पर दे दे कृषक इस समय पेड़ी प्लांट की गुड़ाई सिंचाई और खाद का प्रयोग समय से कर ले तो उसे उत्पादन ज्यादा होगा यदि यही कार्य दो सप्ताह के बाद करता है तो उसी प्लाट पर उत्पादन कम हो जाता है सिंचाई करने पर गन्ना  में  कलला अधिक निकलता है। खेत में गन्ने की पत्ती फैलाकर कृषक सिंचाई कर यूरिया का प्रयोग करें तो गन्ने की पत्ती गल जाती है और वह जैविक खाद का काम करती है कृषक चीनी मिल के द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लें और अधिक उत्पादन देने वाली प्रजाति जीरो 118 15023 13235 14201 की बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें । 

सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कहा कि आप लोग ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करें आप जिस प्रजाति की मांग करेंगे हम समय से आपको उपलब्ध करा देंगे निरीक्षण के समय क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह सीनियर केन मैनेजर जगबीर शाही और साथ में कृषक अवधेश यादव, बबलू यादव, प्रेमचंद यादव, राम लखन चौधरी, विजय कुमार यादव, विजयपाल अभिमन्यु यादव, राम प्रकाश चौधरी, शिवपूजन चौधरी, राम हर चौधरी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages