<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, February 3, 2025

मोबाइल छीन कर फरार होने वाले चार उचक्के गिरफ्तार


बस्ती। मोबाईल छीनकर फरार 04 अभियुक्तों को 24 घंटे के अन्दर थाना हरैया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। छीना गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ।  

अमरनाथ यादव पुत्र रामबली निवासी बेलवा राजा थाना गौर जनपद बस्ती द्वारा थाना हरैया पर सूचना दी गयी कि मेरी सैमसंग एन्ड्रायड मोबाइल चार मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने करीब 1.40 बजे दिन में महाराजगंज पुलिस चौकी (कप्तानगंज) के पास छीनकर फरार हो गये। इस सूचना पर थाना हरैया पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हरैया पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना से संबंधित चारो अभियुक्तों रजनीश उर्फ मन्टू पुत्र रामजनम उम्र 20 वर्ष ग्राम त्रिलोकपुर तिवारी थाना हरैया, मन्जीत कुमार पुत्र प्रेम शंकर कन्नौजिया उम्र 22 वर्ष ग्राम लबदहा थाना हरैया, सतीश तिवारी पुत्र रामकुमार तिवारी उम्र 21 वर्ष ग्राम भरगवा थाना हरैया  गिरजेश तिवारी पुत्र मुरली तिवारी उम्र 19 वर्ष ग्राम भरगवा थाना हरैया को 24 घंटे के अन्दर मुखबीर के सूचना के आधार पर खम्हरिया गंगाराम में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह हरैया के तरफ जा रहे थे । अभियुक्तों के कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद हुई। अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर  न्यायालय भेजा जा रहा है।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages