बस्ती। जी.वी.एम कान्वेंट स्कूल बस्ती में बसंत पंचमी के शुभ अवसर सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रारम्भ हो गया। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जी वी एम कान्वेंट स्कूल बस्ती में बड़ी भव्यता के साथ वसंत पंचमी मनाया गया, सर्व प्रथम प्रबंधक संतोष सिंह और प्राचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती जी का पूजन, अर्चन किया गया। तत्पश्चात प्रथम दिवस पर प्रवेश ले रहे नौनिहालों का वैदिक मंत्रों के द्वारा विधि विधान से विद्यारम्भ हुआ। उसके बाद बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उनके इस कार्यक्रम से सभी का मन प्रफ्फुलित हो गया और तालियों से बच्चों का सभी ने अभिवादन किया उनके इस कार्यकम से सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। उनके इस रोचक प्रस्तुति पर प्रबंधक संतोष सिंह और प्राचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक द्वारा प्रथम दिवस पर प्रवेश ले रहे सभी नौनिहालों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह, अध्यापक राकेश श्रीवास्तव, पंकज सिंह , गिरीश शुक्ला, पंकज गुप्ता, जितेंद्र शुक्ल, डी एन मिश्र, राकेश गुप्ता जी , जेपी दुबे, प्रवीण, प्रिंस, दिवाकर, निकिता सिंह , हिना, श्रेया सिंह आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment