बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आये फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी तथा उसी क्रम मे सेंटर कोड 4426204 सेंट जेवियर्स हाई स्कूल पचपेडिया रोड बस्ती में ड्यूटीरत उप निरीक्षक अयुब खान, कास्टेबल मनीष यादव मौके पर विद्यालय पर मौजूद होकर सकुशल उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा ड्यूटी में मौजूद थे की विद्यालय प्राचार्य इतेन्द्र कुमार द्वारा सूचना दी गयी की एक अभ्यर्थी जिसका नाम अजय यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ,दूसरे अभ्यर्थी अयोध्या प्रसाद पुत्र स्वर्गीय हीरालाल निवासी गौहन्ना भिखारीपुर जिला अंबेडकर नगर के जगह पर परीक्षा दे रहा है सूचना प्राप्त होने पर मौके पर उपस्थित उप निरीक्षक अयुब खान थाना कोतवाली बस्ती मय हमराही कास्टेबल मनीष यादव द्वारा अभियुक्त अजय यादव उपरोक्त से प्राथमिक पूछताछ में सूचना सत्य पाए जाने पर तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 9/25 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340( 2),61( 2) व 6/10 उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त अजय यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद को हिरासत पुलिस में लिया गया।

No comments:
Post a Comment