<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 23, 2024

demo-image

शानदार प्रर्दशन के साथ फाइनल में पहुॅंचा पूर्वोत्तर रेलवे

 गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वाेत्तर रेलवे के तत्त्वावधान में 21 से 24 अक्टूबर, 2024 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में खेली जा रहीं 31वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबॉल प्रतियोगिता-2024 के तीसरे दिन 23 अक्टूबर, 2024 को खेले गये सेमी फाइनल मैच में पूर्वाेत्तर रेलवे के खिलाडियों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उत्तर को 73-36 अंको से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पूर्वाेत्तर रेलवे की ओर से राम आसरे यादव, ए.बी. जडेजा, दीपक कश्यप, अजय मल्ल, अजीत तिवारी, सुनील महला, राकेश कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उत्तर रेलवे के राजेश एवं भवानी ने टीम के लिए काफी संघर्ष किया।

12

खेले गये अन्य मैचों में उत्तर रेलवे ने पश्चिम रेलवे को 47-35 तथा दक्षिण रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को 32-18 अंको से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

इसके पूर्व 22 अक्टूबर, 2024 को हुए देर सायंकाल खेले गये मैच में पूर्वाेत्तर रेलवे ने शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे को 41-22 एवं मध्य रेलवे को 68-25 अंको से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी तरह दक्षिण रेलवे ने पश्चिम रेलवे को 48-38 अंको से एवं उत्तर रेलवे को 59-48 अंको से तथा रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने मध्य रेलवे को 39-21 अंको से एवं पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे को 43-20 अंको से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। 

देर सायं सेमीफाइनल का दूसरा मैच दक्षिण रेलवे एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के मध्य खेला जा रहा है। इस अवसर रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। 

इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता-2024 का फाइनल मैच 24 अक्टूबर, 2024 को सेमीफाइनल के विजेता टीमों के मध्य खेला जायेगा तथा विजेता एवं उपजेता टीमों के अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जयेगा।   

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages