बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के महरीखावां निवासी रामचन्द्र मिश्र ने पुलिस अधीक्षक समेत अन्य उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर अपने महरीखांवा स्थित मकान के आस-पास की जमीन को दबंगों से बचाने की मांग किया है।
पत्र में रामचन्द्र मिश्र ने कहा है उन्हें पता चला है कि अनूप सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी गोरखपुर ने उनके मकान के निकट की जमीन को जय प्रकाश पाण्डेय से बैनामा कराया है। बैनामे में गलत चौहद्दी दर्ज की गई है और अनूप सिंह जबरिया उनके गेट, सहन व रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा कर लेना चाहते हैं। इससे मोहल्ले में भी तनाव बना हुआ है। शिकायत करने पर मारपीट की धमकी देते हैं। उन्होने पुलिस उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि महरीखावां स्थित उनके मकान के आस-पास की जमीन को दबंगों से बचाया जाय और सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाय जिससे कोई अप्रिय घटना न घटने पाये।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment