<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 2, 2024

सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी घोषित : राम सहाय राजभर जिलाध्यक्ष, पूर्णमासी युवा मंच जिलाध्यक्ष बने

बस्ती। सोमवार को सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला इकाई के गठन के साथ ही संगठन के मजबूती पर जोर दिया। सर्व सम्मत से राम सहाय राजभर जिलाध्यक्ष,  जितेन्द्र राजभर जिला सचिव और पूर्णमासी राजभर को युवा मंच जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुये सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर ने कहा कि अब पूर्वांचल से ठगांे की पार्टी का सफाया होगा और राजभर समाज अब अपने स्वाभिमान की लड़ाई सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के साथ मिलकर लड़कर अपना मान सम्मान हक अधिकार प्राप्त करेगा ।
सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद राम सहाय राजभर ने कहा कि सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ओम प्रकाश राजभर  ने हमारे साथ धोखा किया। सुभासपा में 20 साल हो गया हम अपने बिजनेस और परिवार की चिंता न करते हुए है नेताजी को झुग्गी, झोपड़ियों में ले जाकर सदन तक पहुंचाया लेकिन आज जब कुछ मिलने का समय आया तो ओमप्रकाश राजभर ने काला चश्मा पहन लिए और अपने तमाम मुद्दे को भूलकर देश की सबसे बड़ी भ्रष्टाचार पार्टी में गठबन्धन करके जहां गरीब सर्व समाज का भला नहीं हो सकता और हम जैसे जमीनी कार्यकर्ता को भूल गये । इसी शोषण से सुभासपा पार्टी से इस्तीफा देकर हमनें अपना एक नया मार्ग चुना जिससे सर्व समाज के गरीबों को हक व हिस्सा अधिकार मान सम्मान दिला सके। कहा कि  सुभासपा पार्टी   उत्तर-प्रदेश में कुछ गिने-चुने चमचों की पार्टी बन गई है जो राजभर बिरादरी को राजनीति में बेचकर धनउगाही करने में लगे हैं आम जिले के कार्यकर्ताओं का अपमान करना ही उक्त लोगों का राजनीति हो गया है। इसे करारा जबाब दिया जायेगा।
कार्यक्रम में रामसुमेर राजभर, आज्ञाराम राजभर, रामबहोर राजभर, रामबहाल राजभर, सूरज राजभर, रामजतन राजभर, रामतीरथ राजभर, रामगोपाल राजभर, बब्बन राजभर, अब्दुल मजीद, राकेश राजभर, संगीता देवी, लीलावती देवी, माला देवी, शिवसहाय राजभर, रामफेर राजभर, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद गुलाम, साबिर अली, संगीता राजभर, चमेली राजभर के साथ ही अनेक नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages