बस्ती। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 3 सितम्बर मंगलवार को बस्ती आयेंगे। वे यहां अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में 12ः30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक के बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी देते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इसके पूर्व हर्रैया पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र प्रताप नारायण बब्लू के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का स्वागत किया जायेगा। इसी कड़ी में वे दिन में तीन बजे देवेन्द्र श्रीवास्तव के राय जय नरायन कालोनी मालवीय रोड स्थित आवास पर पहुंच कर उपस्थित लोगों से मुलाकात करेंगे।
जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment