<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, August 31, 2024

कंगना के बयान पर भड़की किसान कांग्रेस, जोरदार प्रदर्शन कर भेजा ज्ञापन

बस्ती। मंडी की भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से नाराज किसान कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपा। ज्ञापन में कंगना रनौत के विरूद्ध न्योयाचित कार्यवाही की मांग की गई है। कंगना रनौत की टिप्पणी से नाराज कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष अमित सिंह की अगुवाई में शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये।


यहां से कंगना रनौत और भाजपा के खिलाफ नारेब लगाते हुये कांग्रेसी मण्डलायुक्त कार्यालय पहुचे जहां ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान मंडी की भाजपा सांसद के विरूद्ध जमकर नारेबाजी हुई।  किसान कांग्रेस के नेशनल कोआर्डिनेटर रामभवन शुक्ल ने कहा देश की 85 फीसदी जनता आज भी परोक्ष अपरोक्ष रूप से खेती किसानी पर निर्भर है। किसान भारती की आत्मा है। ऐसे में किसानों के लिये अपनाजनक बयानबाजी किसी देश द्रोह से कम नही है। भाजपा नेतृत्व को कंगना रनौत से इस्तीफा लेकर उनके विरूद्ध न्यायोचित कार्यवाही करनी चाहिये। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह ने कहा किसान भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, उन्हे सम्मान देने की बजाय कंगना रनौत कई बार अपने बयानों से अपमानित कर चुकी हैं। निश्चित रूप से उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिये।

प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आरटीआई विभाग के महेन्द्र श्रीवास्तव, सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद, अवधेश सिंह, विश्वनाथ चौधरी, गंगा प्रसाद मिश्र, सुनील पाण्डेय, गिरजेश पाल, देवी प्रसाद पाण्डेय, हरिश्चन्द्र शुक्ल, पिण्टू मिश्रा, डा. वाहिद सिद्धीकी, जिपंस. अनिल कुमार भारती, डीएन शास्त्री, मंजू पाण्डेय, लक्ष्मी यादव, रामबचन भारती, जगदीश शर्मा, शौकत अली, तुलाराम पाण्डेय, शकुन्तला देवी, इजहार अहमद, अभिषेक सिंह सूर्यवंशी, संजीव त्रिपाठी, मो. अशरफ अली, रविन्द्र चौधरी, नरेश, दिनेश पाल, अमरदीप, अतीउल्लह सिद्धीकी, अजय सिंह जिलाध्यक्ष संतकबीरनगर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages