- बसों में डीजल चोरी होने पर नपेंगे चालक-परिचालक
- परिवहन निगम मुख्यालय ने जारी किया फरमान, एआरएम व सीनियर फोरमैन करेंगे बसों के फर्श व टैंकों की नियमित जांच
बस्ती। मुरादाबाद डिपो की बस में डीजल चोरी पकड़े जाने व चोरी के अनोखे तौर-तरीकों को जानकर परिवहन निगम मुख्यालय चौकन्ना हो गया है। इसकी खबर फैलते ही बस्ती में भी बसों की जांच शुरू हो चुकी है। वहीं निगम मुख्यालय ने फौरी तौर पर सभी डिपो को फरमान जारी कर बसों के टैंक व फर्श में हुए सुराखों की जांच करने का निर्देश दे दिया है। इसके बाद भी अगर डीजल चोरी पकड़ी गई तो चालक-परिचालक समेत डिपो के एआरएम व फोरमैन पर भी कार्रवाई की गाज गिरेगी। मुख्यालय ने सप्ताह भीतर सभी बसों का निरीक्षण कर रिपोर्ट भी तलब किया है।
मुरादाबाद डिपो की एक बस में डीजल चोरी का मामला पकड़ा गया है। जिसमें पता चला है कि चालक ने बस के अंदर फर्श की चैकर प्लेट काटकर एक छेद बनाया था। जिसमें ट्यूब डालकर ऊपर बैटरी चालित टुल्लू पंप से बस के अंदर ही टूल बक्से में रखे बर्तनों में डीजल भर लिया जाता था। यह पूरा कारनामा बस के अंदर ही बैठे-बैठे पूर्ण कर लिया जाता था। टुल्लू पंप भी विशेष प्रकार का था, जिसको चालक ने विशेष तरीके से डीजल चोरी करने के लिए बनाया था।
इसकी जानकारी होते ही परिवहन निगम में सनसनी दौड़ गई। नतीजतन मुख्यालय से मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक राजीव आनंद ने बृहस्पतिवार को देर शाम सभी डिपो के एआरएम व सीनियर फोरमैन को सभी बसों की नियमित जांच करने का निर्देश जारी कर दिया। सूचना जारी होते ही बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर, सीनियर फोरमैन चंदन लाल, फोरमैन श्रीकेश चौरसिया व इंद्रजीत तिवारी आदि की टीम ने देर रात तक सभी बसों का निरीक्षण किया और ऐसी कोई करतूत न पाकर राहत की सांस लिया। एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि कार्यशाला में नियमित जनरल चेंकिंग के दौरान बस का फर्श व डीजल टैंक जांचा जाएगा। साथ ही परिचालक को भी निर्देशित किया गया है कि यात्रा के दौरान ऐसी किसी भी घटना को अगर वह उच्चाधिकारियों के संज्ञान में नहीं देता है तो डीजल चोरी पकड़े जाने पर चालक के साथ उसे भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।

No comments:
Post a Comment