<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 15, 2024

समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण ही सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि – ले० कर्नल के० बी० चन्द


गोरखपुर। आजादी के 78 वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर में ग्रुप ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल के० बी० चन्द द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तथा ग्रुप कमांडर गोरखपुर के तरफ से सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिए। ध्वजारोहण के बाद वहां उपस्थित सैन्य अधिकारियों कर्मचारियों और राज्य कर्मचारीयों एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए ले० कर्नल चन्द ने कहा कि हमारी आजादी देश के लाखों सेनानियों के बलिदान त्याग और तपस्या के बल पर मिली है, आजादी की लड़ाई के समय हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने यह सपना देखा था की भारत आजाद होकर एक समृद्ध और सशक्त राष्ट्र बने। आज हम राष्ट्र प्रथम की भावना से देश के लिए कार्य कर यदि अपने देश को समृद्ध और सशक्त बनाते हैं तो यही उन सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ले० कर्नल चन्द ने ग्रुप के सभी एनसीसी कैडेट्स से अपील किया कि वह जिस भी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाएं वहीं से राष्ट्र को समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना संपूर्ण योगदान दें।

इस अवसर पर 45 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जयवीर सिंह सेना मेडल, लेफ्टिनेंट कर्नल वीपीएस पटवाल, सूबेदार मेजर राकेश कुमार, सूबेदार मेजर राजू बलिराम मोरे, सूबेदार सुभाष गोधोलकर, श्रीराम मौर्य, समीद खान,आलोक त्रिपाठी, राजीव श्रीवास्तव, दिग्विजय सिंह, दयानन्द, संजय प्रजापति राजेश चौरसिया, नानेश्वर दूबे, अनिल द्रिवेदी, संतोष सिंह, मनोज मिश्रा और ग्रुप मुख्यालय के मीडिया प्रभारी मदन मुरारी शुक्ल सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages