बस्ती। जिले के भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक कल्याण बन्धु समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीष गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हमारे भूतपूर्व सैनिकों की जो भी समस्याएं हैं, उनका समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये। निस्तारण करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि पूर्व सैनिक अथवा उनका परिवार कार्यवाही से संतुष्ट हों। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को सुझाव दिया कि आपकी जो जायज समस्याएं हो, उसे लिखित रूप में अवगत कराये ताकि समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जा सके।
उन्होने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल देविन्दर गुहानी को निर्देषित किया कि दुकानों का पुराना किराया भुगतान नियमानुसार कराया जायें। बैठक के दौरान विद्युत, पाईपलाइन, टैक्स, भूमि विवाद से संबंधित षिकायतें प्राप्त हुयी। बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाष सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाष पाण्डेय, सैनिक कल्याण से संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment