<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, August 30, 2024

पाइप लाइनों की लीकेज गुणवत्ता पूर्ण ढंग से ठीक करायें- मंडलायुक्त

बस्ती । मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। बैठक में उन्होने मेसर्स मेघा इंजीनियरिंग एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेसर्स वी.एस.ए. इन्फ्रा प्रोजेक्ट, मेसर्स जैक्शन विश्वराज चयनित फर्मो को निर्देशित किया कि पाईपलाइन लिकेज की समस्या को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ठीक करायें और संबंधित ग्राम प्रधान को भी दिखा दें कि कैसे ठीक किया जा रहा है और उनके हस्ताक्षर भी आवश्यक कागज पर लिया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। जलजीवन मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत मण्डल में कुल 100 भूमि संबंधी विवादों में निर्देश दिया कि संबंधित विभागीय अधिकारी जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि अगर भूमि उपलब्ध नही हो पा रही है तो शासन को भूमि क्रय किये जाने के संबंध में पत्र प्रेषित किया जाय।


बैठक में उन्होने पाया कि 1049 गॉव में रेगुलर वाटर सप्लाई किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इसका सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा कराया जायेंगा। उन्होने संबंधित को निर्देश दिया कि मण्डल पर जल जीवन मिशन योजना से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम भी बनाया जायेंगा तथा ग्राम प्रधानों से बिन्दुवार वार्ता की जायेंगी अगर कही कोई विसंगति पायी जाती है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवाही किया जायेंगा। उन्होने यह भी कहा कि मण्डल के तीनों जिलों के सीएमओ से बात कर ली जाय कि जिन गॉव में जल प्रदूषित होने के कारण गम्भीर बीमारियॉ फैल रही हो उसकी सूची तैयार करा ली जाय, जिससे प्राथमिकता से जल जीवन मिशन का कार्य तेजी से किया जा सकें।
    
 बैठक में उन्होने पाया कि बस्ती मण्डल के अन्तर्गत तीनों जनपदों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2090 नग शिरोपरि जलाशय के सापेक्ष 1983 कार्य प्रारम्भ एवं 193 नग शिरोपरि जलाशय का कार्य पूर्ण है तथा 64 संचालित है। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने किया। इसमें सीआरओ संजीव ओझा, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, अधीक्षण अभियन्ता जनार्दन सिंह, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम संजय जायसवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर अश्विनी मिश्र तथा संबंधित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages