गोरखपुर। सीएम सिटी के सांसद रवि किशन शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग के महावाणिज्य दूतावास में तिरंगा फहराया। इसके साथ ही उन्होंने देश का मान बढ़ाते हुए वीर सपूतों को नमन किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कॉटलैंड के लॉर्ड प्रोवोस्ट रॉबर्ट एल्ड्रिज के साथ सांसद रवि किशन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
सांसद रवि किशन ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज जो आजाद जिंदगी जी रहे हैं वो देशभक्तों के बलिदान का नतीजा है। उनके त्याग का फल है कि आज हम सभी खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
सांसद रवि किशन ने कहा कि आजादी के इस अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही गोरखपुर की देवतुल्य जनता को एक बार फिर धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे सेवा का अवसर दिया। जनता की सेवा ही मेरी प्राथमिकता है।
सांसद ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। उन्होंने वैश्विक पटल पर भारत को नई ऊंचाई प्रदान की है।
सांसद ने कहा कि मैं पूज्य योगी महराज के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे गोरखपुर की जनता की सेवा करने का मौका दिया।
No comments:
Post a Comment