लखनऊ । पूूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश भर्ती परीक्षा में होने वाली भीड़ के दृष्टिगत स्टेशनों पर रेल यात्रियों को सुरक्षित तथा सुगम यात्रा प्रदान करने हेतु ‘भीड़ प्रबंधन“ की व्यवस्था की गयी है। जिसके अंतर्गत लखनऊ कंट्रोल कार्यालय, लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग जं0, बादशाहनगर, गोण्डा जं0, गोरखपुर जं0, सीतापुर, बस्ती, बलरामपुर, तथा सिद्धार्थनगर आदि प्रमुख स्टेशनों पर 24 घंटे वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्टेशनों पर मौजूद रहकर सभी क्रियाकलापों का प्रबंधन तथा मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। इस अवधि में स्टेशनों पर गाड़ियों का आगमन एवं प्रस्थान अपने निर्धारित प्लेटफार्म से ही किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया जाएगा।
इसके अन्तर्गत पर्याप्त आरपीएफ बल द्वारा स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यात्रियों को कतार में टेªनों तक पहुँचने में सुविधा प्रदान की जा रही है। स्टेशन पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के लिए ‘हेल्प डेस्क’ का प्रबंध किया गया है। सभी प्लेटफार्मों पर ‘कोच गाइडेंस सिस्टम’ तथा स्टेशन प्रवेश द्वार पर ‘ट्रेन इनफॉरमेशन डिस्प्ले सिस्टम’ क्रियाशील है। संरक्षा के दृष्टिगत स्टेशनों पर सीसीटीवी की निगरानी सुनिश्चित कर ली गयी है। स्टेशन पर सभी संचालित ट्रेनों की अनाउंसमेंट लगातार की जा रही है। जिससे यात्रियों को समय से टेªेनों के प्लेटफार्म की सही जानकारी प्राप्त हो। स्टेशनों पर उपलब्ध ‘एटीवीएम मशीन’ सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं तथा यात्रियों की सहायता हेतु स्टेशन पर फैसिलिटेटर भी उपलब्ध हैं। स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार टिकट वितरण हेतु अतिरिक्त काउन्टरों की तैयारी भी सुनिश्चित कर ली गयी है।
No comments:
Post a Comment