बस्ती। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा आक्रोश प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। यह प्रदर्शन शास्त्री चौक झंडा चौराहे से शुरू होकर राजकीय इण्टर कालेज तक जाकर समाप्त हुआ।
हिन्दू रक्षा समिति द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित पत्र में कहा गया कि विगत कुछ दिनों से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के आंदोलन के दौरान हिंदू, बौद्ध तथा वहाँ के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं पर हिन्दू रक्षा समिति गंभीर चिंता व्यक्त करता है।
बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की लक्षित हत्या, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिर जैसे श्रद्धास्थानों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है, हिन्दू रक्षा समिति घोर निंदा करता है। हिंदू रक्षा समिति बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अपेक्षा करता है कि वह तुरंत सखती से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाये और पीड़ितों के जान, माल व मान के रक्षा की समुचित व्यवस्था करे। बांग्लादेश की परिस्थिति में एक पड़ोसी मित्र देश के नाते सुयोग्य भूमिका निभाने का प्रयास कर रही भारत सरकार से आग्रह करता है कि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध आदि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास करे।
इसी क्रम में हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले संघ विचार परिवार के सभी संगठन सामाजिक संगठन और विभिन्न जातियों के प्रमुख इस विशाल आक्रोश प्रदर्शन रैली में सम्मिलित हुए। यह प्रदर्शन रैली कचहरी झंडा चौराहे से प्रारंभ होकर गवर्नमेंट इंटर कॉलेज तक भारत माता की जय बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार बंद हो, हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर विभिन्न नारों के साथ सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया।
इस प्रदर्शन यात्रा में प्रमुख रूप से पतंजलि समाज, आर्य समाज, भारतीय जनता पार्टी, ब्रह्माकुमारी, सनातन धर्म संस्था, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, मजदूर संघ, विद्यार्थी परिषद, किसान संघ, संस्कार भारती, राजपूत करणी सेना, विश्व हिंदू महासंघ, चौरसिया समाज, भारत विकास परिषद, अधिवक्ता परिषद सहित दर्जनों सामाजिक संगठनों ने मिलकर जन आक्रोश प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment