बस्ती। समाजवादी पार्टी के युवा फ्रन्टल संगठनों द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शुक्रवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के नगरा बौडिहार में शिविर लगाकर 110 सदस्य बनाये गये। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड अध्यक्ष अखिलेश यादव के संयोजन में आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों को सदस्यता दी गई।
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारी डी.आर.एस. यादव, राहुल सिंह, प्रेमचन्द्र सोनी, समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अजय यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष रहमान सिद्दीकी के साथ ही सपा के वैजनाथ शर्मा, धु्रवचन्द्र चौधरी, पन्नेलाल यादव, बंशीराम यादव आदि ने शिविर में सहयोग किया।
वक्ताओं ने कहा कि फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारी सपा के नीति और कार्यक्रमोें से लोगांें को मजबूती से जोडे़ । समाज में राजनीतिक, सामाजिक परिवर्तन का दायित्व युवाओं के कंधे पर है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा संगोष्ठी, पीडीए पौधरोपण के साथ ही जो कार्यक्रम दिये गये हैं उसे पूरी तन्मयता से पूरा किया जा रहा है। युवा छात्र संघ बहाली के लिये रचनात्मक आन्दोलन के साथ ही पेपर लीक, मंहगी होती शिक्षा आदि के सवालों को लेकर संघर्ष तेज करेंगे।
सदस्यता अभियान में जोखन यादव, हरिश्चन्द्र, ब्रम्हानन्द गौतम, कृष्ण कुमार, रविदास, हबीबुल्लाह, राम सुमेर, नईम, अनुज, कन्हैया, नागेन्द्र, विधान राव, रामशंकर, अजीत, राजकुमार के साथ ही फ्रन्टल संगठनों के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment