<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 17, 2024

demo-image

प्रोफेसर, टीचर एण्ड नॉन टीचिंग एम्पलाइज विंग का हुआ गठन

- कैलाशनाथ जिलाध्यक्ष, दीपक सिंह ‘प्रेमी’ बने जिला महासचिव 
बस्ती । बुधवार को प्रोफेसर, टीचर एण्ड नॉन टीचिंग एम्पलाइज विंग उ.प्र. की मण्डलीय बैठक प्रेस क्लब सभागार में प्रदेश प्रभारी ‘प्रोटान’ आर.एल. गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मौलिक  डिजिटल रजिस्टर एवं ऑनलाइन उपस्थिति के निर्णय को पूरी तरह से वापस लिये जाने के साथ ही अन्य समस्याओं और उनके निराकरण पर विचार किया गया।
7%20(5)

बैठक के दूसरे चरण में सर्व सम्मति से प्रोफेसर, टीचर एण्ड नॉन टीचिंग एम्पलाइज विंग उ.प्र.‘प्रोटान’ के बस्ती इकाई का गठन किया गया जिसमें कैलाशनाथ जिलाध्यक्ष, दीपक सिंह ‘प्रेमी’ जिला महासचिव, विजय कुमार भारती जिला सचिव, दिवाकर अमर सिंह उपाध्यक्ष के साथ ही वृजमोहन कन्नौजिया को परसरामपुर, राकेश कुमार चौहान गौर और सत्या प्रकाश को साऊंघाट का ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया।  इसी क्रम में जोखू पासवान को संतकबीर नगर जनपद का जिलाध्यक्ष नामित किया गया है।
जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ ने कहा कि डिजिटल रजिस्टर एवं ऑनलाइन उपस्थिति का निर्णय पूरी तरह से अव्यवहारिक है। अनेक विद्यालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में हैं जहां नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। ऐसी स्थिति में सरकार पूरी तरह से इस निर्णय को वापस लेने के साथ ही शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति  सुविधा उपलब्ध कराये।  जिला महासचिव दीपक सिंह ‘प्रेमी’, मण्डल प्रभारी दिनेश चौधरी ने शिक्षकों की समस्याओं को विस्तार से रखा और कहा कि सरकार और विभाग के उच्चाधिकारी ऐसे नियम बनाये जिससे शिक्षा में सुधार हो, शिक्षकों को संदिग्ध कर देने की मानसिकता अनुचित है।
प्रोटान की मण्डलीय बैठक में मुख्य रूप से राजेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र कुमार अमरोही, सत्येन्द्र सहाय, अनिल कुमार, गंगा प्रसाद कन्नौजिया, लवकुश वर्मा, अखिलेश यादव, महेन्द्र कुमार, रामचन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र वरूण, विनोद कुमार के साथ ही अनेक शिक्षक शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages