<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 30, 2023

सुगम यातायात हेतु सर्विस लेन ऊंचा व गुणवत्तापूर्ण बनाने मांग

- समाजसेवी संग व्यापारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड को सम्बोधित ज्ञापन जेई को सौंपा

बस्ती। छावनी राम-जानकी तिराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर वर्षों से निर्माणाधीन अण्डरपास के किनारे सर्विस लेन की बदहाली से जहां आम जनमानस परेशान रहता है वहीं स्थानीय दुकानदार भी इससे काफी परेशान थे। वर्षों से उपेक्षित सर्विस लेन पर लेपन कार्य कुछ माह पूर्व तब हुआ जब नवागत जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी से मिलकर स्थानीय निवासियों व दुकानदारों ने समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के नेतृत्व में शिकायत किया। किन्तु लेपन कार्य में गुणवत्ता न होने के चलते कुछ ही दिनों में सर्विस लेन पुनः बदहाल होने के चलते आज सर्विस लेन निर्माण को स्थानीय व्यापारियों संग समाजसेवी सुदामा ने रोक दिया।
सुदामा ने कहा कि सर्विस लेन गुणवत्तापूर्ण व ऊंचा बनाया जाय अथवा सड़क किनारे बने नाले का स्तर नीचे किया जाय अन्यथा हर्रैया बभनान चौराहे की भांति यहां भी जलजमाव तो होगा ही सड़क किनारे बसे दुकानदारों को सड़क से नाले की ऊंचाई ढाई फीट अधिक होने से दुकान पर आने जाने में समस्या होगी मामले की जानकारी होने पर अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड के निर्देश पर पहुंचे जेई रोहित पटेल ने बातचीत कर आश्वासन दिया कि जनहित में दुकानदारों की समस्या को ध्यान में रखा जायेगा व सर्विस लेन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होगा। इस मौके पर पृथ्वीराज चौहान, चन्द्रप्रकाश यादव, अरूण कुमार सिंह, रामजी पाण्डेय, सुजीत कसऔधन, आदित्य पाण्डेय, करन शर्मा, वसीम अहमद सलीम, सरफराज सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages