<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 10, 2023

डीएम के हाथों पुरस्कार के साथ ही बीआरसी परिसर में चल रहे सांसद खेल महाकुभ का हुआ समापन

 बस्ती। हरैया के बीआरसी परिसर में चल रहे आठ दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ का समापन रविवार को जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के साथ किया। शानदार आयोजन के लिए आयोजक मंडल को धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह का आयोजन हमेशा होना चाहिए खेल से अवार्ड तो मिलेगा ही साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य के लिए यह बहुत ही अच्छा है। कहा कि खेल से सभी प्रकार की बीमारियां दूर होती है। खेल आयोजन समिति, उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। खेल के अंतिम दिन सीनियर बालक वर्ग कबड्डी और क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया। खण्ड विकास अधिकारी हरैया सुशील पाण्डेय और खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। सीनियर बालक वर्ग कबड्डी फाइनल मैच में बारा भिटिया और क्रिकेट के फाइनल मैच में मिडिल स्टार हरैया विजेता रही। खेल के संयोजक वरुण सिंह और प्रभारी दिलीप पाण्डेय ने बताया कि क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो वॉलीबॉल और दौड़ प्रतियोगिताएं आठ दिन में कराई गई। इस बार समस्त खेलों में कुल 2714 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। दौड़ के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा अन्य खेलों में विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। जबकि प्रमाण पत्र प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को दिया गया। बताया कि विजेता खिलाड़ी और टीम 15 दिसंबर से होने वाले जिला स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ में प्रतिभा करेंगी। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन विवेक कान्त पाण्डेय ने किया।


   इस अवसर पर एसडीएम हरैया विनोद कुमार पाण्डेय, बीडीओ सुशील पाण्डेय, बीईओ बड़कऊ वर्मा, राम सिंगार ओझा, योगेन्द्र सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, धर्मध्वज सिंह, अतुल तिवारी, गिरजेश बहादुर सिंह, सर्वदेव सिंह, रवीश कुमार मिश्र, ऋषभ पाण्डेय, राम सागर वर्मा, राजीव शरण, डॉ योगेश शुक्ल, भीमप्रकाश, अमरनाथ मौर्य, हरी सिंह, चंद्रिका, नीरज शुक्ल, दीपक पाण्डेय, सूरज तिवारी, विजय चौधरी, राजेंद्र कुमार, कपिल देव, अतुल सिंह, सचिन सिंह, अमरचंद वर्मा, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, रवि गुप्ता, पवन मिश्र, दीपक सिंह, उत्तम वर्मा, जीतेंद्र, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और खिलाड़ी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages