<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 6, 2023

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन व हवन के साथ मुण्डेरवा चीनी मिल में पेराई शुरू

 बस्ती। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन व हवन के साथ खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी एवं पूर्व सदर विधायक दयाराम चौधरी ने डोंगा में गन्ना डालकर चीनी मिल मुंडेरवा के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने चीनी मिल के पेराई सत्र कुशलतापूर्वक संपन्न होने की शुभकामना देते हुए कहा कि मिल में गन्ना लेकर आये किसानों का हरसंभव सहयोग देना सुनिश्चित करें, जिससे की सुगमतापूर्वक गन्ने की ढुलाई से लेकर पेराई तक का कार्य संपन्न हो सके। साथ ही नगर पंचायत के अधिकारियों को साफ-सफाई एवं थानाध्यक्ष मुंडेरवा को भी कृषकों को गन्ने की आपूर्ति मे सहयोग हेतु मिल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया है।

  मिल के प्रधान प्रबंधक अभिषेक पाठक ने कहा कि किसानों के प्रयास से गन्ना के उत्पादन में लगातार वृद्धि हुयी है। पिछले तीन वर्षों में क्रमशः सत्र 2020-21 मे 34.66 लाख चीनी परता-8.60, 2021-22 मे 37.63 लाख, चीनी परता-9.52 तथा 2022-23 में 46.69 लाख चीनी परता-9.81 था, जो गन्ने के उत्पादन के साथ-साथ चीनी परता में भी उत्तरोत्तर प्रगति किया है.

  गन्ना सलाहाकार यस. मिश्र ने बताया कि इस बार 55 लाख गन्ना पेराई के साथ-साथ 10.50 प्रतिशत चीनी उत्पादन का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया, जिसे मिल के कुशल प्रबंधन एवं कृषकों के सहयोग से प्राप्त किया जायेगा। साथ ही गन्ना उत्पादन एवं चीनी के परता मे प्रति वर्ष लगातार वृद्धि हुयी है। गन्ने के पेराई के दौरान किसानों के गन्ने के तौल से लेकर मिल तक लाने में कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा।


  इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर पाण्डेय, देईसांड के डायरेक्टर विनोद राय, कुदरहा के फुलचंद पटेल, राजापुर सरैया के सुरेन्द्र पाठक,, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमरनाथ दूबे, जिला गन्ना अधिकारी, मंजू सिंह, नगर पंचायत मुंडेरवा की अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह खलीलाबाद के सचिव भागवत शरण दीक्षित, मुण्डेरवा के सचिव डा.रामफल, पिपराकलां के अनूप चौधरी, मुख्य अभियंता यांत्रिक अरविंद श्रीवास्तव, मुख्य गन्ना प्रबंधक कुलदीप द्विवेदी, कार्यदायी संस्था एलएसएस के गन्ना सलाहकार एसपी मिश्र, महाप्रबंधक डा.वीके द्विवेदी, नगर परिषद मुंडेरवा के चेयरमैन अजय सिंह, मुंडेरवा समिति के चेयरमैन दीवान चंद्र पटेल, मुंडेरवा समिति के उप चेयरमैन विश्वजीत पाल सहित अन्य प्रतिनिधि व अधिकारीगण एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages