बस्ती। अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र बाजपेई व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा नगर पंचायत में स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया सएडीएम ने पशुओं के रखरखाव, भूसा स्टॉक, चोकर सहित अन्य जानकारी लिपिक प्रेम प्रकाश तथा गौशाला की देख-रेख कर रहे कर्मचारी उमाशंकर पाण्डेय से जानकारी हासिल किया तथा कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पशुओं को खिलाने के लिएचारा, भूसा, दाना घटना नही चाहिए। एडीएम ने गोशाला परिसर में रखे हुए गोबर को देखकर नाराजगी व्यक्त किया और गोशाला के बगल स्थित चारागाह की जमीन में गोबर को इकट्ठा करने के लिए कहां और गौशाला परिसर की साफ सफाई एवं पशुओं की अच्छी प्रकार से देखभाल करने की लिए हिदायत दिया।
बस्ती। अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र बाजपेई व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा नगर पंचायत में स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया सएडीएम ने पशुओं के रखरखाव, भूसा स्टॉक, चोकर सहित अन्य जानकारी लिपिक प्रेम प्रकाश तथा गौशाला की देख-रेख कर रहे कर्मचारी उमाशंकर पाण्डेय से जानकारी हासिल किया तथा कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पशुओं को खिलाने के लिएचारा, भूसा, दाना घटना नही चाहिए। एडीएम ने गोशाला परिसर में रखे हुए गोबर को देखकर नाराजगी व्यक्त किया और गोशाला के बगल स्थित चारागाह की जमीन में गोबर को इकट्ठा करने के लिए कहां और गौशाला परिसर की साफ सफाई एवं पशुओं की अच्छी प्रकार से देखभाल करने की लिए हिदायत दिया।
No comments:
Post a Comment