संत कबीर नगर। उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग हॉकी एवं हैण्डबाल, प्रतियोगिता 2023 का फाइनल मैच काशी राम स्पोंर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर में खेला गया। जिला युवा कल्याण एवं प्रदेशिक विकास दल अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, द्वारा हॉकी एवं हैण्डबाल के फाइनल में पहुचे खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। हॉकी एवं हैण्डबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का परिणाम निम्न प्रकार से है।
उन्होंने बताया कि हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच का परिणाम प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम सीनियर बनाम हीरा लाल इण्टर कालेज के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम सीनियर ने 3-2 से विजयी रही विजेता टीम की तरफ से उमेश यादव ने 2 और प्रिंस यादव ने 1 गोल कियें। उप विजेता हीरा लाल इण्टर कालेज की तरफ से विवेक प्रजापति तथा अतुल यादव ने 1-1 गोल किया। हॉकी निर्णायक की भूमिका में कुमारी काजल सिंह, कुमारी अल्का प्रजापति, कुमारी सोनम प्रजापति, कुुमारी आरती श्री रामकरन यादव, सुरेन्द्र, में अपना सहयोग दिया।
इसी प्रकार हैण्डबाल प्रतियोगिता फाइनल मैच का प्ररिणाम प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ए बनाम उच्च माध्यमिक विद्यालय उतरावल के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ए ने 16-12 गोल से विजेता रही विजयी टीम की तरफ से आलोक यादव ने 5 गोल, आनन्द गौड ने 4 गोल, तथा बृजेश गुप्ता 4 गोल किये उप विजेता टीम उच्च माध्यमिक विद्यालय उतरावल के तरफ से प्रखर यादव ने 7 गोल तथा दिवाकर ने 5 गोल किया। हैण्डबाल निर्णायक की भूमिका में विमलेश धु्रव, कुमारी रितिका यादव, कुमारी अनन्या आर्या, कुमारी विनीता गौड, कुमारी निशा यादव कुमारी अंजली, कुमारी मांसी यादव, ऋिषी राज में अपना सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment